अंग्रेज़ी में बिल्ली को लेकर और भी बहुत-सी कहावतें प्रचलित हैं, जैसे बिल्ली दस्ताने पहनकर चूहे नहीं पकड़ सकती, जब बिल्ली ग़ैर-हाज़िर होती है, तो चूहे खेलते हैं, बिल्ली मछली तो खाना चाहती है, लेकिन पंजे गीले नहीं होने देना चाहती, उतनी बिल्लियाँ ही रखिये, जितनी चूहे पकड़ सकें और किसी बिल्ली को मारने के तरीक़े और भी होते हैं, सिर्फ़ क्रीम खिलाकर उसका गला रूँधना ही नहीं, आदि आदि।